रायपुर। नए साल के दूसरे हफ्ता रायपुर विमानतल में आने-जाने वाले फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, हवाई यात्रियों की संख्या में एक फीसद की कमी आई है। जानकारी के अनुसार 11 जनवरी से 17 जनवरी तक के सप्ताह में रायपुर विमानतल से कुल 356 फ्लाइटों की आवाजही रही और इनमें से 34,285 यात्रियों ने आवाजाही की। विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह फ्लाइटें पांच फीसद बढ़ गई हैं।