तेंदुकोना थाना में स्पंदन कार्यक्रम आयोजित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आज थाना तेंदुकोना में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमे उपस्थित होकर उन्होने परेड का जायजा लिया एवं कर्मचारियो की गुजारिश सुनी । स्पंदन कार्यक्रम मे थाना तेंदुकोना,बागबाहरा, कोमाखान, खल्लारी, पटेवा, पिथौरा, सांकरा व चौकी बुन्देली, टुहलु के अधिकारी/कर्मचारी एवं इनके साथ एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह, डीएसपी तिलेश्वर यादव,अपूर्वा सिंह, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर. नायर, थाना/चौकी प्रभारीगण भी सम्मिलित हुये।

पुलिस मुख्यालय के ’’स्पंदन’’ अभियान के तहत थाना तेंदुकोना परिसर में परेड का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा परेड निरीक्षण एवं बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। परेड में सम्मिलित जवानों के उत्साहवर्द्धन हेतु अच्छे ड्रिल एवं वेशभुषा पर उन्हें ईनाम से पुरस्कृत किया गया। साथ ही “अबूझमाड़ पीस मैराथन” के प्रमोशन (प्रचार) करने तेंदुकोना में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।