कांग्रेसी बाबर के अनुयायी, सनातन धर्म को पहुंचा रहे नुकसान : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद में बीजेपी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल को सनातन विरोधी बताया है। उन्होंने कहा- ये लोग सनातन धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कांग्रेसी बाबर के अनुयायी है। इस दौरान वो कांग्रेस की रीति और नीति पर जमकर बरसे।

दरअसल, गुरुवार को जिले के हाई स्कूल मैदान में असम के मुख्यमंत्री बीजेपी की नामांकन रैली और चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने रोड शो भी किया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

‘कांग्रेस के मन में राम की नहीं बाबर की भक्ति’

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मेरे दिमाग में एक सवाल बार-बार आता रहा। पीएम मोदी ने बाबर की जगह पर राम मंदिर बनाया, लेकिन ये कांग्रेस के पहले पीएम ने क्यों नहीं बनाया। नरेंद्र मोदी का इंतजार क्यों नहीं करना पड़ा। कांग्रेस के मन में राम को लेकर भक्ति नहीं थी। बाबर को लेकर ही भक्ति थी।

‘राम के सम्मान के सबसे नजदीक छत्तीसगढ़’

असम के सीएम ने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए उन्होंने कोई कोशिश नहीं की। ये बात मैंने छत्तीसगढ़ में इसलिए रखी, क्योंकि छत्तीसगढ़ में राम का सम्मान सबसे नजदीक का है। उनकी माता कौशल्या का जन्म यही हुआ था। लेकिन कांग्रेस ने राम के लिए कुछ नहीं किया।

चारों प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

आम सभा के बाद रैली निकालकर चारों विधानसभा प्रत्याशियों बसना से संपत अग्रवाल, सरायपाली से सरला कोसरिया, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा और खल्लारी से अलका चंद्राकर ने कलेक्टोरेट पहुंचकर शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया। महासमुंद जिले की चारों सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में मतदान होना है।

Exit mobile version