धान का पैसा वापिस नही करने पर युवक ने गांव के ही एक युवक को दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। धान का पैसा वापिस नही करने पर एक युवक ने गांव के ही युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मामला फिंगेश्वर थानाक्षेत्र का है।

खैरझिठी निवासी उगेश साहू ने शनिवार को गांव के ही महेश दीवान की गैंती से रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय महेश अपने छोटे भाई के घर मे सोया हुआ था। तभी उगेश वहां पहुंचा और बगल में रखी गैंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के समय घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही था। वही वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी सुसराल बासीन में छुपे आरोपी उगेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी राजेश जगत ने घटना के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है। उगेश ने बीते साल महेश दीवान की ऋण पुस्तिका में समर्थन मूल्य पर तकरीबन 25 हजार रुपये का धान बिक्री किया था। महेश ने 9 हजार तो उगेश को दे दिया बाकी रकम के लिए वह उगेश को घुमा रहा था। महेश रायपुर में काम करता था और दीवाली पर घर आया हुआ था। उगेश बाकी बचे16 हजार के लिए उससे मिलने उसके घर पहुंचा था। जहां उसने महेश की हत्या को अंजाम दिया।