भूपेश बघेल के दीर्घायु के लिए सतीश जग्गी ने किया महाआरती और भंडारा का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश के जनप्रिय नेता व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवतरण दिवस पर राजधानी में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए, इसी तारतम्य में कांग्रेस नेता सतीश जग्गी द्वारा अपने नेता और प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के लम्बी उम्र की कामना को लेकर राजधानी के मां काली माता मंदिर में संध्या पांच बजे महाआरती का आयोजन पश्चात महाभंडारा अयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया।

इस आयोजन से पूर्व कांग्रेस नेता सतीश जग्गी जैसे ही आयोजन स्थल पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास जाकर श्री बघेल को जन्म दिन की शुभकामनाए भी दी।

महाआरती एवम महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, इंटक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश पांडेय, महासमुंद नगर पालिका उपाधक्ष कृष्णा चंद्राकार, अशोक अग्रवाल, पंकज हरपाल, रामेश्वर चक्रधारी, जय पवार, शेखर दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version