मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु के लिए सतीश जग्गी ने काली माता मंदिर में किया महाआरती-प्रसाद वितरण का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को 61 साल के हो गए। जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह फोन कर मुख्यमंत्री से बात की। उनको जन्मदिन की बधाई दी।मुख्यमंत्री की बेटियों ने मां-पिता की आरती उतार कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद पूरे प्रदेश से लोगों के सीएम हाउस आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान किसी ने पगड़ी पहनाई, किसी ने खुमरी और किसी ने हल भेंट किया।

इसी तारतम्य में अपने जनप्रिय नेता व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवतरण दिवस पर कांग्रेस नेता सतीश जग्गी द्वारा विगत वर्ष की भाती इस वर्ष भी प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के लम्बी उम्र की कामना को लेकर राजधानी के मां काली माता मंदिर में संध्या पांच बजे महाआरती का आयोजन पश्चात महाभंडारा अयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे सैकड़ों लोग भोजन प्रसाद ग्रहण किए।

कांग्रेस नेता सतीश जग्गी जैसे ही आयोजन स्थल पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उनके समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास जाकर श्री बघेल को जन्म दिन की शुभकामनाए भी दी।

महाआरती एवम महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में छत्तसीगढ़ क्राइम्स अखबार के प्रधान संपादक के सी सुनील, कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा, अशोक अग्रवाल, पंकज हरपाल, गिरीश पटेल, जय पवार, हितेश खरे, हरीश जैन, कृष्णा हरपाल ऋतिक जग्गी, रेयान जग्गी, राजू , सुधीर गिरी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version