मानदेय भुगतान के लिए नवा बिहान की महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन…

6 माह से नहीं मिला पारिश्रमिक, आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं…

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। नवा बिहान योजना के अंतर्गत कार्यरत सैकड़ों महिलाओं ने पिछले 6 माह से मानदेय नही मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में घंटों धरना प्रदर्शन किया। और कलेक्टर के नाम एक मांग पत्र सौपकर मानदेय भुगतान की मांग की है।

पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र में संचालित नवा बिहान योजना में कार्यरत महिलाओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। साथ ही महिलाओं ने एक मांग पत्र भी सौंपा है। सौंपे मांग पत्र लिखा है कि हम सभी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन. आर. एल. एम.) के अंतर्गत संचालित बिहान योजना में समस्त कैडर एफएलसीआरपी, सक्रिय महिला, बैंक मित्र, आरबीके, जनपद पंचायत पिथौरा के चारों क्लसटर में कार्यरत है। हम सभी कैडर द्वारा नियमित बेहतर काम किया जा रहा है। साथ ही समय पर प्रशासन द्वारा मांगी गई जानकारी भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन पिछले छह माह से हमारा मानदेय जिला पंचायत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बिहान शाखा द्वारा जारी नहीं किया गया है।

मानदेय नही मिलने के बावजूद भी हमारे द्वारा दिए गए कार्यों को समय पर पूरा किया जा रहा है। मानदेय राशि नहीं मिलने से सभी आर्थिक कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे हैं। जिस वजह से हमें कार्य करने में भी असुविधा हो रही है। नवा बिहान  के समस्त कैडर के महिलाओं ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि, उनका मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।