यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस शीघ्र ही प्रयोग करेगी ई चालान डिवाइस, क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से करना होगा पेमेंट

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन पर रायपुर यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए शहर में यातायात व्यवस्था बनाने में लगातार कार्यरत है जिसको और प्रभावी रूप से कारगर बनाने के लिए रायपुर यातायात पुलिस को स्मार्ट सिटी रायपुर से 30 नग ई चालान डिवाइस मशीन प्रदान की गई है। जिस पर शीघ्र ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई चालान डिवाइस से चालानी कार्यवाही की जाएगी। ई चालान डिवाइस से कार्यवाही हेतु यातायात में पदस्थ समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित कर स्मार्ट सिटी रायपुर से ज्ञानेश्वर एवं परिवहन विभाग के एनआईसी से नाजिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एम आर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, एस एस विंध्य राज , सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुरएवं यातायात रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारीगण ई चालान डिवाइस से चलानी कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किए। ई चालान डिवाइस आरटीओ एवं एनआईसी से सीधा लिंक रहेगा साथ ही मौके पर परिसमन शुल्क नहीं पटाने की स्थिति में चालान सीधा वर्चुअल कोर्ट प्रेषित की जा सकेगी।

महत्वपूर्ण बातें

01. ई चालान डिवाइस आरटीओ एवं एनआईसी रहेगा लिंक
02. नियमों का उल्लंघन करने वालों का फोटो की जाएगी अपलोड
03. क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से करना होगा पेमेंट
04.ई चालान डिवाइस में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर स्वत: ही वाहन मालिक का विवरण आ जाएगी
05. उल्लंघन करता वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी इसी मशीन से हो जाएगी
06. प्रत्येक उल्लंघन करता वाहन चालकों का दर्ज रहेगा रिकॉर्ड 07. दोबारा उल्लंघन करने पर भुगतान करना होगा दोगुना समन शुल्क।

Exit mobile version