खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में जांच के लिए एमपी से बुलाई गई फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम, सीसीटीवी फुटेज से भी मिले अहम क्लू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। खुड़मुड़ा हत्याकांड को सुलझाने दुर्ग पुलिस मध्यप्रदेश के फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है। सोमवार को मध्यप्रदेश के फारेंसिक एक्सपर्ट को लेकर दुर्ग पुलिस हत्यकांड वाले घटना स्थल पहुंची। यहां एक्सपर्ट ने हत्याकांड में जीवित बचे 11 साल के बच्चे को लेकर दोनों घरों समेत खेत का मुआयना किया। बच्चे ने हत्याकांड के पहले शाम 6 बजे के बाद से रात तक हुए घटनाक्रम की जानकारी दी, साथ ही परिवार के साथ रात बिताने वाले आरोपी के हुलिए समेत उसकी बॉडीलेंगवेज को लेकर जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के मध्यप्रदेश से बुलाए गए फारेंसिक विशेषज्ञ हत्या जैसे अपराधों का खुलासा करने में माहिर रहे हैं। पूर्व में भी छत्तीसगढ़ पुलिस उनका सहयोग लेती रही है। हत्याकांड में अहम जानकारी हाथ लगाने तक एक्सपर्ट रायपुर में ही रहेंगे। बता दें कि मामले में दुर्ग पुलिस अब तक आरोपी के तीन स्केच जारी कर चुकी है, लेकिन आरोपी अभी भी कानून के लंबे हाथ से दूर है।

Exit mobile version