हाथी के शव से दांत गायब करने वाले 3 लोगों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर।  जिले में हाथी के शव से दांत गायब करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी जांच टीम की सूझबूझ से पकड़ में आए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में बीते 11 जून को जंगल में दंतैल हाथी का शव बरामद हुआ था. लेकिन शव से उसका दांत गायब था. वन विभाग की जांच में हाथी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से होना पाया गया. इसके बाद चोरी हुए हाथी दांत की खोजबीन में टीम लगी थी.

इसी दौरान जांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धुमाडाड़ निवासी उदित लाल के यहां हाथी दांत है. सूचना के बाद उदित लाल से कड़ाई से पूछताछ किया गया. उदित ने बताया कि हाथी दांत उसके घर में ही पैरा में छिपाकर रखा है. हाथी दांत चोरी करने में धमाडाड के ही अभय कुमार एवं दरहोरा के परदेशी ने सहयोग किया है. इसके बाद अभय कुमार और परदेशी को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version