रायपुर में वन विभाग का अफसर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की ने लगाया था गंभीर आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दैहिक शोषण का मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने आज वन विभाग के स्टेनों अधिकारी जागेश्वर लहरे को गिरफ्तार किया है। ये पूरा मामला 19 नवंबर की है। पीड़िता ने इस घटना की सूचना अपनी माँ को दी जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने माना थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया। जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार लार लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस आईपीसी को धारा 354 और पास्को एक्ट धारा 8 के तहत कानूनी कार्रवाई की और आरोपी को जेल भेजा गया।