गरियाबंद में मनाया गया वन शहीद दिवस , शहीद मधुसूदन के परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। 11 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के मौके पर गरियाबंद वन मंडल में वन शहीद दिवस मनाया गया एवं वन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,जिसके तहत वन शहीद स्वर्गीय मधुसूदन पाटिल की शहादत को याद करते हुए उनके सम्मान में उनके धर्मपत्नी संगीता पाटिल को उप वन मंडल अधिकारी गरियाबंद मनोज चंद्राकर के हाथों शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर तुलाराम सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी नवागढ़,लोकेश्वर चौहान सहायक परीक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद ,अमृत ठाकुर, देवेश शर्मा, देवेंद्र तिवारी ,परमेश्वर साहू , दाऊ लाल मांडले .,वीरेंद्र धरे एवं समस्त वन कर्मचारी एवं लिपिक कर्मचारी उपस्थित थे