भाजपा नेता ने तेंदूपत्ता ठेकेदार से वसूले 91 लाख रुपये, विधायक मंडावी ने साझा किया बैंक डिटेल

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की। जहां उन्होंने पूर्व वनमंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक को डरा-धमकाकर तेंदूपत्ता मजदूरों के रुपयों को अपने खास रिश्तेदार पेखन गागड़ा निवासी भैरमगढ़ के खाता क्रमांक 11521261288 डलवाए और तेंदूपत्ता मजदूरों के लाखों रुपयों डकारने के आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के खाते में इतनी राशि कैसे आया यह प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागडा और लवकुमार रायडू का यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा और लवकुमार रायडू पर यह भी आरोप लगाया कि तेंदूपत्ता ठेकेदार को डरा धमकाकर उनके 12 मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में किया है। मजदूरों की तेंदूपत्ता मजदूरी भुगतान की राशि डरा धमकाकर अपने रिश्तेदार के खाते में ले लिया और परिवहन भुगतान के नाम पर अतिरिक्त दबाव बनाने का प्रयास किया है। इस पूरे लूट के खेल में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू की संलिप्तता के तार सीधे जुड़े हुए हैं। विक्रम मंडावी ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि भाजपा और महेश गागड़ा जब से चुनाव हारें है, तब से प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर उल-जलूल आरोप लगाकर बदनाम करने में लगे हुए है। ताकि वे स्वयं मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहे।

विधायक का कहना है कि इसकी सूक्ष्मता से जांच होनी चाहिए। वन विभाग के सीसीएफ से भी इसकी शिकायत की गई है। तेंदूपत्ता ठेकेदार को इस तरह डराया धमकाया कि वह यहां आने के लिए मजबूर था, वह किसी तरह बैंक के माध्यम से किश्तों में भुगतान किया है। इसके लिए बैंक भुगतान संबंधी दस्तावेज भी विधायक ने प्रस्तुत किया। विधायक विक्रम ने यह कहा कि प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को समय आने पर सामने लाया जायेगा। तेंदूपत्ता परिवहन भुगतान के मसले पर बताया कि इसमें ठेकेदार व वाहन मालिकों के बीच दर को लेकर भुगतान लंबित है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला सदस्य सोमारु कश्यप उपस्थित थे

Exit mobile version