रायपुर । बीजेपी के पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बीजेपी नेता इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी कोंडागांव पहुंचे थे। यहां पर पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायकों की बैठक हो रही थी, जिसमे पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी भी पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद विक्रम उसेंडी सर्किट हाउस के लिए निकले थे।
इस दौरान कोंडागांव के चावरा स्कूल के पास एनएच-30 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने विक्रम उसेंडी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में विक्रम उसेंडी सहित कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है, जिन्हें दुर्घटनाग्रस्त कार से निकाल कर दूसरी कार से सर्किट हाउस भेजा गया है। फिलहाल इस घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर किया गया है।