
पूरन मेश्राम /मैनपुर। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समयानुसार अनेको प्रशिक्षण का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किये जाते है । इसी कड़ी में राजपडा़व क्षेत्र के ग्राम शोभा हाई स्कूल में FLN – निपुण भारत मिशन के 4 दिवसीय प्रशिक्षण 9/1/2023 से 12/1/2023 तक का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण अविधि में उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं मार्गदर्शन मिलता रहा। जिससे जो कमियां रही उस पर सुधार भी किया गया।
ज्ञात हो कि निपुण भारत मिशन के संकल्पना को साकार करने के लिए उक्त प्रशिक्षण पूरे देश मे कराया जा रहा है जो देश प्रदेश में शिक्षा के स्तर और न्यूनतम योग्यता को हासिल करना है ।
इस योजना के अंतर्गत 3 से 9 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना तथा उन्हें स्तर दर स्तर योग्यताओ से पूर्ण कराना है। चार दिवसीय प्रशिक्षण में राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों के सभी प्राथमिक शालाओ से एक- एक शिक्षक प्रशिक्षित हुए
प्रशिक्षण को देने वाले सभी मास्टर ट्रेनर पहले विकासखंड स्तर पर 4 दिवस तक प्रशिक्षित हुए तत्पश्चात वे सभी मास्टर ट्रेनर के रूप में राजपडा़व क्षेत्र के मेगा संकुल शोभा में शिक्षकों को 4 दिन तक इस योजना के सम्बंध में प्रशिक्षित किये।
मास्टर ट्रेनर्स में भूपेंद्र देवांगन , आलोक शर्मा ,मनोज चंद्राकर , मनोज सोनवानी, लोभान देवदास, होलेश्वर साहू, महेश ध्रुव, कोसिंग नेताम, सीमा दास, महेश चतुर्वेदानी उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण में शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम भी अयोजित किये गये। जिसमें रेडीनेस, बाल कविता, सरस्वती वंदना , TLM का प्रयोग, गीत संगीत के माध्यम से शिक्षा सभी तकनीकों का प्रयोग सिखाया गया।
प्रशिक्षण के समापन के दिन गीत संगीत वाद्य यंत्रों के सहायता से प्रस्तुत किये गए जिससे समस्त कार्यक्रम संगीतमय हो गया। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
संकूल प्राचार्य के. एल. साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चो में मूलभूत दक्षता को प्राप्त करने के लिए जो गतिविधि आवश्यक है वह कराए और अपने स्तर पर नवाचार करते हुए बच्चो को सिखाने का प्रयास करें। इस प्रशिक्षण में संकूल प्राचार्य के. एल. साहू, संकूल समन्वयक रसीद खान, संतोष ध्रुव, हेमंत पटेल और ब्लॉक मास्टर ट्रेनर विनय साहू सहित राजापडा़व क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।