भिलाई। पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़सर के करीब ईंट भट्ठा में 1 साल के मासूम खेमराज की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां जमीन पर ही एक 4 फिट की टंकी बनाकर रखी गई थी, इसी टंकी के करीब मासूम खेलते हुए पहुंच आया और पानी में गिर पड़ा। जब तक लोगों की नजर उस पर पड़, तब तक मौत हो चुकी थी। बच्चे का शव पानी में ऊफन चुका था। बच्चे को बेसुध हालत में पड़ा देखकर माता पिता बिलख पड़े और बेहोश हो गए। रिश्तेदार मृतक खेमराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह पीएम कराने के बाद शव सौंप दिया गया। मासूम के पिता मिट्ठूलाल ने बताया कि बेटा अपनी बड़ी बहन प्रतिभा के साथ खेल रहा था।