चार किलो का आईईडी बरामद, जवानों ने मौके पर किया निष्क्रिय

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत बददेपारा के पास पगडंडी मार्ग से 04 किग्रा का आईईडी बरामद।मौके पर किया गया निष्क्रिय। थाना गंगालूर, केरिपु 85 एवं कोबरा 210 की कार्यवाही।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज सोमवार को थाना गंगालूर, केरिपु 85 एवं कोबरा 210 का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन एवं डि-माईनिंग पर निकली थी ।

डी-माईनिंग की कार्यवाही के दौरान 10.55 बजे गंगालूर बद्देपारा जाने के मार्ग पर मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर पगडंडी रास्ते पर माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये लगाये गये 04 किग्रा के आईईडी को बरामद किया गया।

माओवादियों द्वारा आईईडी प्रेशर स्वीच सिस्टम से लगाया गया था । पुलिस पार्टी द्वारा आईईडी बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया ।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version