रायपुर। आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ये घटना तेलीबांधा के आगे छतीसगढ़ होटल के सामने हुई जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रत होकर पलट गई। तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना के कुछ सिपाही मौके पर मौजूद है और गाड़ी को उठाने की तैयारी की जा रही है। अच्छी बात ये है कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।