बाल दिवस पर चौथी क्लास की बच्ची एक दिन के लिए बनी टीआई

All PostsChhattisgarh Crimes

दुर्ग। बाल दिवस के अवसर पर सुपेला थाना में एक चौथी क्लास की बच्ची सृष्टि वर्मा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। जिसके बाद सृष्टि पूरे थाने का निरीक्षण की, और थाने में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सृष्टि ने बताया कि, उन्होंने सुपेला थाने में अपराध निकाल, और केस डायरी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने पूरे थाने को घूमा। पुलिस कर्मियों से उनके कामों के बारे में जानकारी ली। लॉकअप को देखा। पूरे थाने में उन्हें सबसे अच्छा बाल मित्र कक्ष लगा। उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर पुलिस वालों को देखकर डरते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। अपने स्कूल के बच्चों के साथ थाना निरीक्षण पर आई थी। उसने टीआई दुर्गेश शर्मा से टीआई बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने तुरंत बच्ची की इच्छा का मान रखा।

उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर निखिल राकेचा से अनुमति लेकर बच्ची को एक दिन का थाना प्रभारी बनने का मौका दिया। एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी सृष्टि ने बताया कि, उन्हें पुलिस की ड्रेस में टीआई की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला। जो भी पुलिस वाले आ रहे थे, वह उन्हें सैल्यूट मार रहे थे। मैडम कह करके संबोधित कर रहे थे। अपराध का निकाल कैसे करते हैं, केस डायरी क्या होती है। इसके बारे में बताया। यह सब जानकर काफी अच्छा लगा।

Exit mobile version