मार्च से पहले मिलेगी न्याय योजना की चौथी किश्त : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय केरल प्रवास से सोमवार दोपहर को लौट गए है, रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केसी वेनुगोपाल जी के माताजी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में गया था, साथ ही कन्याकुमारी जाना हुआ।

राजीव गांधी न्याय योजना पर चल रही सियासत पर सीएम भूपेश ने पत्रकारों से कहा कि चौथे किश्त की राशि मार्च के पहले किसानों के खाते में पहुँच जाएगी। सरकार ने इससे पहले 21 मई, 20 अगस्त और 1 नवंबर को तीनों किश्तें जारी कर दी गई हैं, नए वित्तीय वर्ष के पहले चौथी किश्त भी दे दी जाएगी।

सीएम ने कोरोना के संबंध में कल होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोरोना को लेकर हमने 30 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई। हमारे हक की जीएसटी की राशि भी नहीं दी गई ,पहले केंद्र से टेस्टिंग किट और पीपीई किट को लेकर मदद मिल रही थी। वो व्यवस्था भी अब हम खुद कर रहे हैं। कल प्रधान-मंत्री से बैठक में पूरी जानकारी दी जाएगी। कोरोना की वैक्सीन को लेकर चर्चा होगी। हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी मांग की थी, कल की बैठक में भी मांग करेंगे कि छत्तीसगढ़ को वैक्सीन जल्दी उपलब्ध करा दें।

सीएम ने बढ़ते अपराधों पर कहा -अपराध के आँकड़े नहीं बढ़े हैं, तुलनात्मक तौर पर देखें तो अपराध नियंत्रित ही हैं, साथ ही हम अपराधों पर नियंत्रण के लिए तमाम कोशिशें भी कर रहे हैं। जबकि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर कहा है कि पहले नक्सली कैंप में हमला करते थे, अब हम उनके घर में घुसकर मारने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version