गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे गरियाबंद, स्वागत के दौरन मंत्री ने हाँकी बैलगाड़ी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबन्द। प्रदेश के गृह मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिले के दौरे पर पहुंचे यहां सबसे पहले तिरंगा चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और इसके साथ ही गृह मंत्री बैलगाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस पहुँचे जहाँ मंत्री द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से उनकी समस्या और शिकायतें सुनी। इस दौरान बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के तमाम ग्रामीण समस्याएं शिकायत लेकर गरियाबंद पहुंचे थे। कुछ समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आए उनमें सरना बहाल में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग उठी। इसके अलावा मैनपुर कला गांव पहुंच मार्ग का पुलिया 3 साल पहले ध्वस्त होने के बाद से बरसात में समस्या के चलते नए पुलिया की मांग उठी। वही गोहरा पदर के ग्रामीणों ने मंत्री को बैंक उद्घाटन के लिए आने का न्योता दिया। जिस पर मंत्री ने हेलीकॉप्टर मांग कर धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले आने का प्रयास करने की बात कही। वहीं इसके अलावा देवभोग सीईओ की कार्यप्रणाली की भी शिकायत वहां के जनपद उपाध्यक्ष ने की तथा कई ग्राम पंचायतों में विकास नहीं होने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने अपनी अपनी शिकायतें गृह मंत्री के समक्ष रखी.

गरियाबंद में मंत्री ताम्रध्वज साहू बैलगाड़ी पर नजर आए दरअसल स्वागत कार्यक्रम जो तिरंगा चौक में हुआ इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खेती किसानी का प्रतीक बैलगाड़ी को पास खड़े कर रखा था कार्यकर्ताओं के निवेदन पर मंत्री ताम्रध्वज साहू बेझिझक होकर बिना किसी मदद के स्वयं बैलगाड़ी पर चढ़े। बैलगाड़ी पर उनके साथ मुख्यरूप से पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद ढेबर भी नजर आए। तिरंगा चौक में स्वागत के अवसर पर आबिद ढेबर रितिक सिन्हा देवा मरकाम अवनीश तिवारी चंद्रभूषण चौहान सफीक खान मनीष धुव निरंजन प्रधान लोकेश सिन्हा प्रकाश सोनी अहसन मेमन गौरव पटेल शिव साहू आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version