2 लाख 80 हजार की धोखाधड़ी, आरोपी ने दिया कार दिलाने का झांसा

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। मुंगेली निवासी युवक को कार दिलाने का झांसा देकर दो लाख 80 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिरगिट्टी और कोतवाली पुलिस पीड़ित को एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताकर घुमाती रही। बाद में कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मुंगेली के पड़ाव चौक में रहने वाले शशांक चौबे पुरानी गाड़ियां खरीदकर बेचते हैं। चार साल पहले उनकी पहचान तखतपुर में रहने वाले जुनैद मोहम्मद से हुई थी। उसने शशांक को पुरानी कार कम कीमत में दिलवाने की बात कही।

उसकी बातों में आकर वह जुनैद से मिलने के लिए बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास आए। वहां से दोनों सिरगिट्टी स्थित सत्या आटो ट्रू वेल्यू सिरगिट्टी गए। सिरगिट्टी में एक वैगन आर कार शशांक को पसंद आ गई। कार खरीदने के लिए उन्होंने दो लाख 46 हजार स्र्पये चेक से भुगतान किए। इसी बीच वे 23 दिसंबर 2017 से एक जनवरी 2018 तक के लिए तीर्थ यात्रा पर चले गए।

इसका फायदा उठाते हुए जुनैद ने खुद को शशांक का पार्टनर बताते हुए कार ले लिया। कार को बनवाने के लिए भी उसने स्र्पये लिए। इसके बाद कार को अपने परिचित के पास बेच दिया। पीड़ित को कार नहीं मिली। आखिरकार अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

Exit mobile version