महिला डाक्टर से आनलाइन लोन देने के नाम पर एक लाख 16 हजार रुपये की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला डाक्टर से एक लाख से ज्यादा की आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डा. श्रद्धा सिंह से ठगी की घटना हुई। डाक्टर ने बताया कि उनके द्वारा आनलाइन लोन एप के जरिए छोटे-छोटे लोन लिए थे। कुल अलग-अलग 20 आनलाइन लोन एप से पैसे लिए। इसके बाद एप के माध्यम से लोन चुका भी दिया गया। इसके बाद अज्ञात नंबर से डाक्टर और उनके रिश्तेदारों को फोन कर पैसे की मांग की जा रही।

कुल एक लाख 16 हजार रुपये की ठगी की वारदात हुई है। जबकि 55 हजार रुपये का आललाइन लोन लिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात नंबर धारकों की तलाश शुरू कर दी है।