व्यापार में मुनाफा करवाने का झांसा देकर सराफा कारोबारी से 4 करोड़ की धोखाधड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में सराफा कारोबारी से तकरीबन 4 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि मामला दो वर्ष पूर्व का है जहां सदरबाजार रायपुर स्थित अनोप ज्वेलर्स के संचालक महावीर बरडिया को बिजनेस में फायदा पहुंचाने रायगढ़ के पिता-पुत्र कारोबारी ने झांसा दिया और आठ किलो सोने के जेवर ले गए। इसके बाद रकम अदा नहीं की।

जानकारी के अनुसार आरोपी समीर अग्रवाल की रायगढ़ में समीर ट्रेडर्स नामक प्रोपाराइटरशीप फर्म है जिसके चलते महावीर चंदबरडिया ने उसके फर्म से नियमित रूप से व्यवसायिक व्यवहार शुरू कर दिया, इसके चलते इनकी बात समीर और प्रकाश अग्रवाल से लगातार होने लगी. फिर उसके बाद समीर अग्रवाल ने महावीर चंद बरडिया की दुकान आकर कहा कि उसके पिता की रायगढ़ में ज्वेलरी शॉप है, इससे हम लोगों को काफी मुनाफा हो रहा है. फिर उसने प्रार्थी को झांसे में लेते हुए कहा कि यदि आप भी हम लोगों के साथ भागीदारी करते है तो आपको भी काफी मुनाफा होगा। आरोपी की बातों में आकर महावीर चंद बरडिया राजी हो गए और कुल चार करोड़ मूल्य के 8 किलो सोने के ज़ेवर सप्लाई किया।

जब उक्त सोने के ज़ेवर के भुगतान के लिए पीड़ित ने आरोपियों को फोन लगाया तो आरोपियों द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा था। इसी बीच आरोपियों ने 1 करोड़ 76 लाख 52 हजार का चेक भी दिया जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। अब आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी गयी है।