धोखाधड़ी करने वाला इंदौर का कारोबारी गिरफ्तार, 84 लाख में डील फिक्स कर 8 महीने तक लटकाता रहा, जल्दबाजी में पकड़ा दी दूसरी मशीन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में नरेश कटारिया नामक एक कारोबारी को इंदौर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रायपुर के अनंत साईं अस्पताल द्वारा उससे एक मशीन मंगाई गई थी लेकिन आरोपी ने उसकी जगह कोई दूसरी मशीन उन्हें थमा दी. मामला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी जिसे आखिर में पकड़ लिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर निवासी नरेश कटारिया का मेडिकल इक्यूपमेंट का कारोबार है, जिसका नाम वैष्णवी सेल्स एंड सर्विसेस अस्पताल है. जब अस्पताल शुरू हुआ तो कैथलैब मशीन के लिए इंदौर के डीलर नरेश कटारिया से 84 लाख में डीलिंग हुई. अस्पताल की ओर से पहले उन्हें 55 लाख रूपए दिए गए. पर उसने मशीन नहीं दिया. वह कई महीनों तक झांसे में लेता रहा. इसके बाद दबाव डालने पर उसने एक समान भेजा. अस्पताल से जिस मशीन की डीलिंग हुई थी यह वह मशीन नहीं थी. आरोपी ने उसकी जगह कोई दूसरी मशीन उन्हें थमा दी.

राजनांदगांव के डॉक्टर को भी फंसाया

रायपुर के अलावा आरोपी कारोबारी ने राजनांदगांव जिले के एक डॉक्टर के साथ भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां पर भी आरोप है कि उसने डॉक्टर को कबाड़ सीटी स्कैन मशीन देकर 32 लाख का चूना लगाया.

Exit mobile version