नई दिल्ली. आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की कसी हुई गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज 195 रन ही बना सकी. मार्नस लाबुशेन के अलावा कोई और बल्लेबाज भारतीय अटैक का सामना नहीं कर पाया. लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 38 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की और 72.3 ओवर में ही आस्ट्रेलिया को 195 रन पर रोक दिया. जसप्रीत बुमराह ने 3.50 की इकोनॉमी से 56 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि अश्विन ने 1.46 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 3 विकेट लिए. डेब्यू मैच रहे मोहम्मद सिराज ने 2.67 की इकोनॉमी से 40 रन देकर 2 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने किए चार बदलाव
आस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए. रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है, जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज पहला टेस्ट खेल रहे हैं. विराट कोहली, ऋद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी की जगह इन्हें शामिल किया गया.