अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए क्रिकेट पास फ्री कर दिया है, तो वही महापौर एजाज़ ढेबर ने भी महिलाओं को सौगात दी है.महापौर ढेबर ने शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि रायपुर में हो रहे क्रिकेट श्रृंखला का टिकट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को निःशुल्क दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस सराहनीय पहल में एक कदम आगे बढ़ते हुए और रायपुर से क्रिकेट स्टेडियम की दूरी को देखते हुए महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा है कि नगर निगम रायपुर से क्रिकेट स्टेडियम तक महिलाओं के आवागमन के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह निःशुल्क बस सेवा शाम 4:30 से इंडोर स्टेडीयम रायपुर से शुरू होगी। जिसमें महिलाओं से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।