रायपुर. कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति के जन हितकारी एवं समाज उपयोगी कार्यों की लंबी श्रृंखला में एक कड़ी निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन भी है. लगातार 8वें वर्ष पर आयोजित डोंगरगढ़ दर्शन 8 का आज समापन हुआ. समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने बताया, सम्पूर्ण यात्रा के दौरान नवरात्रि के प्रथम 4 दिनों तक चार बसों एवं अंतिम दिन 6 बसों से सैकड़ों भक्तों को बम्लेश्वरी मां के निःशुल्क दर्शन कराने के साथ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था समिति ने की थी.
यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, श्रीचंद सुंदरानी ने 6 बसों को झंडी दिखाकर डोंगरगढ़ रवाना किया. इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा से जहां युवाओं को अपनी संस्कृति एवं धर्म से जोड़ा जा रहा है. माता के दरबार में जाने के लिए निर्धन परिवार के लोगों को काफी दिक्तों का सामना करना पड़ता है, समिति समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को निःशुल्क यात्रा करा रही है, जो बधाई के पात्र हैं.
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि आज तक कुल 1350 श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ यात्रा कराने का सौभाग्य कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति को प्राप्त हुआ है. निश्चित रूप से मां बम्लेश्वरी की कृपा हम सब पर बरसेगी और छत्तीसगढ़ प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा.
दीपक भारद्वाज (पोले) ने बताया कि हमारे द्वारा प्रारंभ किये गये कार्य की गूंज पूरे प्रदेश में है. साथ ही प्रत्येक विशिष्टजनों ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की है. डोंगरगढ़ दर्शन 8 की अभूतपूर्व सफलता के लिए समिति सभी श्रद्धालुजनों के साथ शासन, प्रशासन, यातायात विभाग के प्रति साधुवाद ज्ञापित करती है. समापन कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद साहू, रमेश ठाकुर, मृत्युंजय दुबे, संतोष शुक्ला, रामकृष्ण धीवर, सुनील जग्गी, राजू भाई तारवानी, संदीप परिहार, गोल्डी बेदी, धनेन्द्र राजू साहू, अशोक मानिकपुरी, धीरज जोधानी, रोहित भारद्वाज, दीपक पाठक, पंकज प्रधान, मोहन धीवर साहित अन्य मौजूद रहे.