फूलो देवी नेताम, शिबू सोरेन समेत 15 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन और भाजपा के सैयद जफर इस्लाम समेत 15 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। तमिलनाडु से द्रमुक के तिरुची शिवा, तेलंगाना से तेलंगाना राष्ट्र समिति के के. केशव राव, तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

शपथ लेने वाले अन्य सदस्यों में असम से निर्दलीय अजीत कुमार भुइंया, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, केरल से एलजेडी के एम वी श्रेयमस कुमार, महाराष्ट्र से राकांपा की फौजिया खान, मेघालय से एनपीपी के वानविरॉय खारलूखी, तमिलनाडु से द्रमुक के एन आर इलांगो, इसी पार्टी के ए पी सेल्वरासू, तेलंगाना राष्ट्र समिति के के. आर सुरेश रेड्डी और उत्तर प्रदेश से भाजपा के जयप्रकाश निषाद शामिल हैं।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उच्च सदन में बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी थी। इसके तहत उच्च सदन के सदस्य दोनों सदनों के कक्ष में बैठे थे। कुछ सदस्यों को विभिन्न दीघार्ओं में बैठाया गया था। आम तौर पर नये सदस्य शपथ लेने के बाद सभापति के आसन के पास जाकर उनका अभिवादन करते हैं। किंतु आज ऐसा नहीं हुआ। शपथ लेने वाले सभी सदस्यों ने उसी स्थान से सभापति का अभिवादन किया। नायडू ने हाथ जोड़कर उनके अभिवादन का जवाब दिया। पिछले महीने 76 वर्षीय सोरेन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने हिन्दी में शपथ ली और बाद में राज्यसभा के एक कर्मचारी ने उन्हें अपनी सीट तक पहुंचने में मदद की। बैंककर्मी से राजनीति में आये, जफर इस्लाम को पिछले महीने उत्तर प्रदेश से उच्च सदन के लिए चुना गया है। उन्होंने ईश्वर का नाम लेकर हिन्दी में शपथ लिया। उत्तर प्रदेश से भाजपा के जयप्रकाश निषाद ने भी हिंदी में शपथ ली।

छत्तीसगढ़ से उच्च सदन के लिए चुनी गई कांग्रेस नेता फूलो देवी नेताम ने हिन्दी में शपथ ली जबकि राकांपा की फौजिया खान ने मराठी में शपथ ली। टीआरएस के नेता के. केशव राव ने तेलुगु में शपथ ली। सुरेश रेड्डी ने अंग्रेजी में शपथ ली। तृणमूल नेता दिनेश त्रिवेदी और अर्पिता घोष, एलजेडी के एम वी श्रेयमस, एनपीपी के वनुईराय खालूर्खी और अजित कुमार भूयम (निर्दलीय) ने भी शपथ ली।