गढ़चिरौली पुलिस ने 5 नक्सलियों को किया ढेर

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। महाराष्ट्र बार्डर से लगे गढ़चिरोली पुलिस को आज नक्सल मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मिली जानकारी मुताबिक कोसमी वन क्षेत्र में 5 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद एंटी नक्सल आपरेशन और तेज कर दिया गया है जिसमें सर्चिंग अभियान भी शामिल है. इधर दंतेवाड़ा में 4-4 किलो के दो प्रेशर आईईडी बरामद किए गए हैं, अरनपुर—जगरगुंडा रोड से सीआरपीएफ जवानों ने इन्हे बरामद किया है, सीआरपीएफ 231 बटालियन ने यह कार्रवाई की है।

वहीं दंतेवाड़ा में ही अरनपुर—पोटाली मार्ग पर नक्सलियों ने आज जमकर उत्पात किया, यहां पेड़ काटकर और सड़क खोदकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सड़क के दोनों ओर पेड़ों पर तार भी बांध दी गई थी जिसके बाद आवागमन यहां बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दूसरी ओर नक्सलियों ने कुछ इलाकों में पर्चा जारी कर चेतावनी जारी की है.