गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित होंगे एसपी अभिषेक मीणा, इन पुलिस अफसरों को मिला सम्मान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को पुलिस मैडल आफ गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज देश भर में उत्कृष्ठ पुलिस सेवा के लिए चुने गए अफसरों के नाम की सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान दिया जा रहा है। इसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के अलावा इंस्पेक्टर मलिक राम और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ध्रुव के नाम भी शामिल हैं। इन्होंने नक्सल मोर्चे पर सेवा देते हुए बेहतरीन काम किया है। इसी काम की वजह से इन्हे इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया है।

आईपीएस अभिषेक मीणा फिलहाल कोरबा के एसपी हैं। इससे पहले वे नारायणपुर के अलावा बस्तर के अलग-अलग जिलों में पदस्थ रहे हैं और एंटी नक्सल आपरेशन में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई है। मीणा एसपी रहते हुए नक्सल मोर्चे पर जवानों के साथ खुद भी मैदान में उतरते थे।

इनके अलावा 11 अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को मेरीटोरियस सर्विस के लिए पुलिस मेडल दिया जा रहा है। इनमें अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार अग्रवालख, सातवीं बटालियन के कमांडेंट विजय कुमार अग्रवाल, असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार दीवान, इंस्पेक्टर मोहम्मद याकूब खान, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुनीता साहू, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, असिस्टेंट प्लाटून कमांडर हरी विलास जाटव, हेड कांस्टेबल जयसिंह स्वाधु, हेड कांस्टेबल बंधु राम नेताम, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल स्वर्ण कुमार एक्का के नाम शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।