गजब एमपी : बीस वर्ष पहले मर चुके शख्स पर एफआईआर दर्ज, जानकारी मिलते ही भागते भागते थाना पहुंची मृतक की पत्नी

Chhattisgarh Crimes

खजुराहो। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले में पुलिस की कार्यशैली और लापरवाही का नया नमूना सामने आया है। छतरपुर में खजुराहो के करीब बमीठा थाना के अंतर्गत सीलोन चौकी में ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई, जिसकी मौत करीब 20 साल पहले हो चुकी है। मामला खुलने पर पुलिस के लिए मुंह छिपाना मुश्किल हो रहा है। इधर, मृत आरोपी के परिवार वाले परेशान हैं और उन्हें हंसी भी आ रही है। अब इस मामले में छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और फरियादी के खिलाफ झूठी जानकारी को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा।

ताज्जुब यह है कि हरिदास नाम के जिस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी है। हालांकि, एफआईआर लिखने वाले एएसआई मोहन सिंह का कहना है कि मामला फरियादी के आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया। आवेदन में 20-25 लोगों के नाम थे। उन्होंने सबके नाम एफआईआर में डाल दिए। जिसके नाम एफआईआर दर्ज की गई, उसके जिंदा या मृत होने की तस्दीक करनी चाहिए या नहीं, इस सवाल का वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।

इधर, मृत आरोपी की पत्नी एफआईआर की खबर मिलते ही थाने दौड़ी आई। उसने पुलिसकर्मियों को 22 साल पहले ही अपने पति की मौत होने के बारे में बताया। मृत हरिदास के बेटे को पुलिस की इस कार्रवाई पर हंसी भी आ रही है और हैरानी भी हो रही है। रोचक यह भी है कि एफआईआर आपसी बुराई के चक्कर में लिखाई गई है। जीवन नाम के व्यक्ति ने मृत हरिदास का नाम आवेदन में लिखा था। मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि संबंधित मामले में जांच कराई जा रही है। जिस व्यक्ति ने भी झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।