नक्सली बताकर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सली होने की धमकी देकर सरपंच सचिव ठेकेदार से हथियार के दम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने वसूली करने वाले 3 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले में कुसमी पुलिस की कार्यवाई जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पैसे वसूलने का नया तरीका खोज लिया है। वही नक्सली होने की धमकी देकर सरपंच सचिव ठेकेदार से हथियार के दम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, तलवार, मोबाइल फोन, सहित अन्य कई हथियार बरामद किये गये है। मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।