सूरजपुर जिले के 17 एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, दो सदस्य गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। अपराधों पर नियंत्रण अभियान के लिए पुलिस की सक्रियता ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी ने नही की थी। सोमवार जिला पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर , बिलासपुर के 6 कोरबा , पेण्ड्रा , रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिले के 17 एटीएम मशीन से टेम्परिंग कर 3 लाख 84 हजार 5 सौ रूपये निकाल चुके है । इस गिरोह दो आरोपियों को किया गिरफ्तार गया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि 12 अगस्त को रात 9 बजे के करीब सिलफिली स्थित एसबीआई एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एटीएम टेम्परिंग करते हुए 40 हजार रूपये अवैध तरीके से निकासी किया गया था । ज़िसकी रिपोर्ट राकेश सिंह के द्वारा थाना जयनगर में किए जाने पर धारा 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। 12 अगस्त की रात्रि में ही आरोपियों के द्वारा विश्रामपुर एटीएम से 10 हजार रूपये व सूरजपुर स्थित एसबीआई एटीएम से 10 हजार रूपये टेम्परिंग कर निकाले जाने की सूचना पर थाना विश्रामपुर व सूरजपुर में भी अपराध पंजीबद्व किया गया।

घटित अपराध परजानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि एटीएम टेम्परिंग कर अवैध तरीके से पैसा निकालने का मामला एक गंभीर घटना थी । जिस पर टीम बना कर थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान व थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया गया। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी पी.एस.महिलाने व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज व नई तकनीक की मदद ली गई।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम अपना काम कर रही थी । मुखबिरों का जाल मजबूत था इस बीच सूचना के आधार पर एटीएम टेम्परिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों मोहम्मद रसीद अली पिता आबिद अली निवासी नरसिंहगढ़, थाना रानीगंज, जिला प्रयागराज इलाहाबाद उत्तरप्रदेश व मोहम्मद अतिक पिता स्व. मोहम्मद हफीक निवासी टिकराकला, अहिरान टोला, गौरेला, थाना गौरेला को स्वीफ्ट कार सहित गौरेला में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने सिलफिली स्थित एसबीआई एटीएम से 40 हजार रूपये, विश्रामपुर एटीएम से 10 हजार व सूरजपुर एटीएम से 10 हजार रूपये टेम्परिंग अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर रकम निकालने की बात स्वीकार किया। इन आरोपियों के कब्जे से एटीएम मशीन में फंसाकर पैसा निकालने वाली चिमटी, कटर, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार व 9 हजार रूपये नगदी रकम जप्त किया गया है।

Exit mobile version