गणपति महोत्सव में भी रायपुर में रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमण की हॉट स्पॉट बन गई है। यहां लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन बार-बार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। इसके बावजूद सड़कों पर भीड़ है और सोशल डिस्टेंसिंग गायब है। पिछले 10 दिनों में रायपुर में 2936 पॉजिटव मिले, जबकि 51 मरीजों की मौत हो गई है।

गणपति महोत्सव की आज शनिवार से शुरूआत हो गई है। प्रशासन की ओर से गणपति पंडाल सजाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन रविवार को लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। साथ ही दुकानों के समय बढ़ाने को लेकर भी अभी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।

टाटीबंध स्थित एम्स में कोरोना टेस्ट रोक दिया गया है। लैब की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के चलते ये कदम उठाया गया है। यहां पिछले 6 माह से लगातार जांच की जा रही थी। अब इसे सोमवार को सैनिटाइजेशन के बाद ही शुरू किया जाएगा। इस दौरान एम्स में आने वाले सैंपल दूसरी जगह भेजे जाएंगे। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था बढ़ाई गई है।

सीएम की लोगों से अपील- गणेशोत्सव में भीड़ वाली जगहों पर न जाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी पर लोगों से कहा है कि वे त्यौहार जरूर बनाएं, लेकिन बहुत ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने गणेश पंडालों में भी सतर्कता बरतने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना लगातार अपना प्रभाव फैला रहा है, ऐसे में हम सभी को सतर्कता बरतते हुए त्यौहार मनाना है।