गरियाबंद वन मंडल ने भालू के तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. गरियाबंद वन मंडल ने भालू के तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है शिकारियों से भालू के अंग बरामद हुए हैं डाग स्काट के मदद से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई गरियाबंद वन मंडल द्वारा की गई इस कार्यवाही कुल्हाड़ी समेत अन्य कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं खास बात यह है कि इन शिकारियों के यहां से भालू के अलावा हिरण के भी खाल और सिंह बरामद हुए हैं।

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद वन परिक्षेत्र के गांव आमदी में कल शिकारियों द्वारा भालू का शिकार कर अंग काट कर ले जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद वन अमले ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपियों को गिरफ्तार किया है डॉग स्कॉट की मदद से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।

Chhattisgarh Crimes

एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि स्निफर डॉग ने मरे हुए भालू के आसपास सुनने के बाद सीधा एक शिकारी के घर पहुंचा पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपराध कबूल करते हुए दो और लोगों के भी नाम बताएं वही दूसरे व्यक्ति के यहां से हिरण के भी कई अंग मिले वहीं तीसरे व्यक्ति के यहां से भालू के काटे गए अंग भी मिले इन शिकारियों का हथियार कुल्हाड़ी था जिसकी मदद से भालू का शिकार करने और उसके अंग काटे जाने की जानकारी वन अधिकारी दे रहे हैं। जब तू चीजों में भालू के नाखून लिंग और हिरण के सींग तथा खाल शामिल है। वन विभाग के अधिकारी इन शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे हैं। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने कहा है कि गरियाबंद वन मंडल में अवैध तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी सभी वन अमले को मुस्तैदी से कार्य करने तथा इस तरह के कार्यों में संलिप्त रहने वाले लोगों की जानकारी रखते हुए अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं.