गरियाबंद जोगी कांग्रेस ने किया अडानी का पुतला दहन

छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देंगे, अडानी का चारागाह

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक अमित जोगी के द्वारा लेमरू प्रोजेक्ट के विरोध में लगातार छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिला में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,और पूरे प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों को इसका विरोध कर के महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर के हाथो ज्ञापन सौंपने का निर्देशित किया गया।

इसी कड़ी में गरियाबंद जिले में अमित जोगी के निर्देशानुसार लक्षमण साहू जिला अध्यक्ष प्रदेश सचिव मुन्ना कुर्रे के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार ABCD “अडानी भूपेश कोल डील” के विरोध स्वरूप आज जोगी कांग्रेसियों ने अडानी का पुतला दहन किया गया। संयुक्त रूप से लक्षमण साहू जिला अध्यक्ष, मुन्ना कुर्रे प्रदेश सचिव ने कहा छत्तीसगढ़ को किसी भी हाल में अडानी का चारागाह नहीं बनने देंगे छत्तीसगढ़ की माटी के नीचे छिपी अपार धन संपदा खनिज को किसी भी हाल में हम लूटने नहीं देंगे और छत्तीसगढ़ को अडानीगढ़ नहीं बनने देंगे।

कल तक भारतीय जनता की पार्टी के ऊपर में अडानी को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी का अडानी प्रेम छत्तीसगढ़ के सामने उजागर हो गया है 15 साल में भारतीय जनता पार्टी ने अडानी को दो खदानें आवंटित की थी वही ढाई साल की कांग्रेस सरकार ने अडानी कंपनी को 10 खदानें आवंटित कर अडानी को उपकृत किया है। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा हुआ नहीं है छत्तीसगढ़िया का स्वाभिमान जाग चुका है हमारे नेता स्वर्गीय जोगी जी ने छत्तीसगढ़ी यों को नेतृत्व करना सिखाया है और अपने अधिकारों के लिए लड़ना हमें सिखाया है जिसके मार्ग पर हम छत्तीसगढ़ महतारी की रक्षा करेंगे और छत्तीसगढ़ को किसी भी सूरत में लूटने नहीं देंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण साहू जिला अध्यक्ष, मुन्ना कुर्रे प्रदेश सचिव, हरीश साहू लोकसभा अध्यक्ष, मोतीराम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद, रमेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश गोयल श्रमिक संघ अध्यक्ष ,आनंद भारती, रवि बंसी, राजा गोयल, रतन सिंह ठाकुर, रामकुमार यादव निशांत चंद्राकर, कमलेश खूटे उमेश कुमार भगंदर रूपेश सिंह ,चंदन सोनी मधुराम यादव, मधुराम यादव, पवन यादव ,बलिहार सिंह नेगी , सत्यनारायण विश्वकर्मा ,दीपक विश्वकर्मा उपस्थित थे।