अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को गरियाबंद पत्रकार संघ ने दिए बिदाई

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले के पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर को गरियाबंद पत्रकार संघ द्वारा गुरुवार को बिदाई दिया गया।ढाई साल जिले के एएसपी रहे सुखनंदन राठौर का तबादला हो गया है।अब वे राजधानी रायपुर में ATS मुख्यालय में अपनी सेवाएं देंगे।आज जिले के पत्रकारों द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन रखा जिसमे उन्होंने अपने दिल के कई राज पत्रकारों के सामने खोले।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर उपस्थित थी।जिले में ढाई वर्ष तक अपने सफल सेवा दिए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को दिए गए पत्रकार संघ द्वारा बिदाई समारोह में श्री राठौर ने पत्रकारों के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि जिले के पत्रकार सुलझे हुए है।विदाई भाषण के दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता से मिले प्यार पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरियाबंद की जनता ने उन्हें जो मान और सम्मान दिया है उसे वह कभी नही भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बने मैत्री संबंधों के कारण उनका ढाई साल का कार्यकाल यादगार रहा।कार्यक्रम में पहुंची एमपी पारुल माथुर ने भी उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुखनंदन राठौर एक अनुभवी अधिकारी है और उनके आते ही सुखनंदन राठौर का तबादला हो जाना उनके लिए दुखद है। एसपी ने राठौर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने भी एएसपी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। किसी ने उन्हें सरल और सहज इंसान बताया तो किसी ने मुसीबत में अपने की तरह साथ देने वाला बताया। किसी ने उनके साथ बिताए पलो को याद किया तो किसी ने भविष्य में भी उनसे ऐसे ही सम्बंध बनाये रखने का आग्रह किया। सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू ने भी एएसपी राठौर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी है।

कहना गलत नही होगा कि एएसपी सुखनंदन राठौर ने लोगो के मन मे ऐसा विश्वास बनाया कि हर किसी की जुबान पर मुसीबत में एक ही शब्द आता था “राठौर साहब है चिंता मत करो” अर्थात लोगो को विश्वास था कि सुखनंदन राठौर के पास जाकर यदि वे अपनी फरियाद सुनाएंगे तो उनको न्याय जरूर मिलेगा। राठौर हर बार लोगो की इस उम्मीद पर खरे भी उतरे और लोगो के मन में गहरा विश्वास भी अर्जित किया। यही कारण की आज कुछ युवा उनका तबादला रुकवाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे है।

यहां तक कि धरना प्रदर्शन तक करने की बात युवाओ द्वारा कही जा रहीं है। इसमे कोई शक नही कि ऐसे अधिकारियों के तबादले पर लोगो का दुखी होना जायज है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले रुकवाने के लिए जनता आवाज उठाने लग जाये ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों के लिए इससे बड़ा सम्मान और कुछ नही हो सकता।पत्रकार मनोज वर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, गोरेलाल सिन्हा, पुरुषोत्तम पात्र,राकेश साहू, ज्ञानेश तिवारी,पोषण साहू,जीवन एससाहू,राधे श्याम सोनवानी, थनेश्वर साहू, सागर मयानी, पुरेन्द्र साहू,बलराम नायक,महेन्द्र सहिस, रमेश देवदास,प्रदीप बरई, दीपिका बरई, किशन नागेश, गिरीश जगत आदि ने श्री राठौर को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version