गरियाबंद पुलिस ने शिवमन्दिर में हुए चोरी की घटना को दो घण्टे में सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। सिटीकोतवाली पुलिस के द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चयात दो घण्टे के भीतर चोरी के आरोपियों को चोरी के समान सहित दो घण्टे में गिरफ्तार करते हुए आरोपियो को जेल दाखिल किए।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर दो के नयातालाब के पास स्थित शिव मंदिर में चोरी होने की रिपोर्ट 12 बजकर 45 मिनट में दर्ज कराया गया ।

इस रिपोर्ट के आधार पे थाना प्रभारी एस आर नेताम के निर्देश में टीम गठित कर घटना का छानबीन किया गया। तब घटना को अंजाम दिये आरोपी नरेश यादव पिता सुभाष यादव 36 वार्ड दो संतोषी मन्दिर निवासी को दो बजकर 45 मिनट में शंका के आधार पे पकड़ा गया और पूछताछ करने पर चोरी की घटना किये जाने को स्वीकार किया ,साथ ही चोरी किये सामान एक नग पीतल कोपरा,दो नग पीतल लोटा ,एक नग तांबा लोटा ,दो सेट होम थियेटर को शुक्रवार रात 11 चोरी करने की बात स्वीकार किया। इस बयान के आधार पे आरोपी के खिलाफ धारा 380 ,457 कायम करते हुए आरोप को जेल दाखिल किया गया । इस कार्यवाही में एएसआई प्रह्लाद ठाकुर ,मनीष केलकर शिवलाल तिर्की ,योगेश सिंह ,संजय सूर्यवंशी ,सुखसागर नाग की भूमिका रही।