गरियाबंद। जिले के एसपी भोजराम पटेल ने 10 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया । जिसमें वर्तमान थाना प्रभारी विकास बघेल और राजीम थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है, तो वही फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो को गरियाबंद जिला मुख्यालय की कमान सौंपी है। साथ ही अमलीपदर छुरा और मैनपुर के थाने के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है।