बीच-बचाव की कोशिश के दौरान गोविंदा और उसके पिता सेवा सिंह धुर्वे ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। सेवा सिंह धुर्वे ने तलवार से संदीप भट्ट को भी मारा। इस हमले में संदीप के सिर और बाएं हाथ में चोटें आईं।
जिला अस्पताल में इलाज जारी
गोविंदा और सेवा सिंह ने सौरभ भट्ट को भी नहीं बख्शा। उन्होंने सौरभ पर भी हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ, पीठ, सीने और पेट में चोटें आईं। दोनों घायल भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
सौरभ ने गोविंदा धुर्वे और सेवा सिंह धुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पेंड्रा में किसान के घर लगी आग
वहीं, पेंड्रा के घघरा गांव में एक किसान के घर में 18 जून की रात भीषण आग लग गई। घघरा निवासी रामलाल आर्मों के घर की घटना है। ग्रामीणों ने तुरंत पेंड्रा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।