राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गैस का रिसाव, मची अफरा तफरी

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आक्सीजन सिलेंडर का रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बीती रात करीब डेढ़ बजे के आसपास आक्सीजन सिलेंडर में लीकेज हो गया। गैस का रिसाव होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाला है।  ICU में भर्ती मरीजों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

एक मरीज की मौत

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए गैस के रिसाव से एक मरीज के मौत की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार  ICU वार्ड में 9 अति गंभीर मरीज भर्ती थे। इस दौरान गैस का रिसाव होने से एक की मौत की खबर है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।