गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक मजदूर की पेड़ से लटकी लाश मिली है। कटरा गांव के जंगल में शनिवार को सेवन लाल अमलेश (27) का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मरवाही थाना क्षेत्र की घटना है।पुलिस के मुताबिक, शव 3 दिन पुराना है। मृतक उसाढ़ गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने जंगल में शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है उसकी पत्नी पिछले एक हफ्ते से मायके गई हुई थी। इस दौरान वह घर में अकेला रह रहा था।मौके पर पहुंची मरवाही पुलिस ने जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले 5 दिन से लापता था। मरवाही थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।
गर्मी के मौसम के कारण शव क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।