दिग्गजों ने इस तरह से दी मोतीलाल वोरा को अपनी श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दिग्गज कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर लोग स्तब्ध हैं। कल ही उन्होंने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था और आज ही उनके निधन की सूचना आ गयी। छत्तीसगढ़ में “बाबूजी” के नाम पर चर्चित मोतीलाल वोरा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया है, उन्होंने कहा कि

मुख्यमंत्री ने बैक टू बैक 2 ट्वीट करते हुए लिखा है…

 

 

राहुल गांधी ने भी मोतीलाल वोरा को अपनी श्रद्धांजलि दी है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि ..

 

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि मोतीलाल वोरा की जगह कभी नहीं भरी जा सकती।

वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी मोतीलाल वोरा को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। रविंद्र चौबे ने कहा कि बाबूजी के साथ उनका बेहद ही आत्मीय रिश्ता था। मुख्यमंत्रीत्व काल में उनके साथ काम करने का अनुभव था। छत्तीसगढ़ के लिए अभिभावक बताते हुए रविंद्र चौबे ने कहा कि मोतीलाल वोरा के काम करने का अंदाज निराला था, प्रदेश में कई ऐसी चीजें है, जिसे खुद के प्रयास से उन्होंने स्थापित किया। उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा के निधन के बाद खाली हुई जगह कभी नहीं भरी जा सकती।

Exit mobile version