बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम जैतपुर में मुरुम खदान में नहा रही छात्रा की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान उसकी बड़ी बहन मौके पर ही थी। छात्रा को गहरे पानी में डूबते देखकर वह मदद के लिए गुहार लगाती रही। छात्रा को पानी में डूबते देख कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगाई। तब तक वह पानी में डूब चुकी थी। गांव वालों ने छात्रा का शव पानी से निकाल लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है।
मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में रहने वाली रूपरानी भैना (18) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। रविवार को वह अपनी बड़ी बहन चित्राणी के साथ घर के पास ही स्थित मुरुम खदान में नहाने के लिए गई थी। खदान में गांव के अन्य लोग भी नहा रहे थे। रूपरानी खदान में तैरते हुए गहरे पानी की ओर चली गई। काफी देर तक तैरने के कारण वह थक गई। गहरे पानी में थकान के कारण वह डूबने लगी। छोटी बहन को डूबते देख चित्राणी ने शोर मचाया।
छात्रा को डूबते देख वहां नहा रहे कुछ लोग पानी में कूद गए। जब तक वे छात्रा के पास पहुंचते, तब तक वह पानी के गहराई में डूब गई थी। लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद छात्रा को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो गई थी। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने चित्राणी और आसपास के लोगों से पूछताछ की है।