प्रेमिका ने नाबालिग सहेली के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर. बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मरियमपारा में एक घर में मिली युवक की लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में युवक की प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत गला घोटने से हुई है.

जानकारी के मुताबिक वार्ड 2 मरियमपारा में 26 मार्च को एक 18 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. जिसका नाम वीरेंद्र यादव था. जो पुटसुरा का निवासी था. वो अपनी बहन के साथ रहकर कॉलेज की पढ़ाई करता था. इसी बीच युवक का अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवती भी अपनी सहेली के साथ रह कर बलरामपुर में पढ़ाई करती थी. घटना वाले दिन युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेमिका पर अनावश्यक रूप से दबाव बना रहा था. जिसके बाद तैश में आकर प्रेमिका ने घर में रखे नायलोन की रस्सी से अपनी सहेली के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया.

युवक की हत्या करने के बाद युवती ने युवक की बहन को सूचना दी कि उसका भाई बेहोश पड़ा हुआ है. युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Exit mobile version