ड्राई वॉश कराने वालों को मिल रहा लुभावना ऑफर
रायपुर। हुंडई मोटर कंपनी के डीलर शंकरा हुंडई मोवा और भाटागांव ने सेव वॉटर चैलेंज की पहल की है। शहर में जल संकट गहराने लगा है। ऐसे में बढ़ते जल संकट को देखते हुए और शहर के जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते शंकरा हुंडई ने ड्राई वॉश पद्धति को अपनाने का फैसला किया है। ड्राई वॉश पर वाटरलेस कार वॉश बिना पानी या कम से कम पानी के पर्यावरण के अनुकूल तरीके से कार को साफ करने का एक तरीका है।
सफाई का यह तरीका पूरी कार में पानी के खपत को कम करने में मदद कर सकता है और प्रति कार धुलाई लगभग 120 लीटर पानी बचाया जा सकता है। इस पहल के साथ शंकरा हुंडई को भरोसा है कि वे अपनी सर्विस के कम से कम 50% वाहन को परिवर्तित कर देंगे। शंकरा हुंडई 22 नवंबर से 6 दिसंबर ड्राई वॉश को लागू करने जा रहे हैं। जो भी ग्राहक ड्राई वॉश का विकल्प चुनेगा उसे वॉटर वॉरियर्स के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा और उसे वॉटर वॉरियर्स सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा 100 अन्य भाग्यशाली विजेताओं को मिलेगा भी मिलेगा 1000 रुपए का अमेजॉन वाउचर। इसके लिए ग्राहक को अपनी हुंडई वाहन के लिए ड्राई वॉश का चयन करना होगा। डीलर स्टाफ की मदद से फोटो में दर्शाये गए मुद्रा में अपने वाहन के साथ एक फोटो लेना होगा और अपने सोसल साइट्स पर लिए गए फोटो के साथ @HyundaiIndia और अपने 2 मित्रों के साथ हैशटैग#Savewater #JalBachakeChal कर अपना अनुभव साझा करना होगा।