अच्छी ख़बर: अब नहीं चुकाना पड़ेगा राशन के लिए बाजारों में ऊंचे दाम, कमार परिवारों को मिला सरकारी राशन कार्ड

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम /छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर । ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड नहीं बन पाने के कारण मजबूरी मे आज भी दुकानदारों से ऊंचे दामों में खाद्यान्न खरीदी करके बड़ी मुश्किलों से अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं। ऐसे सैकड़ों हितग्राही सुदूर वनांचल के गांवो में मिल जाएंगे जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए अनेकों बार ग्राम पंचायतों से लेकर खंड मुख्यालय अफसरों के दरवाजे पर दस्तक देकर थक चुके है पर उन्हें सरकारी राशन कार्ड नही मिल सका है, ऐसे ग्रामीणों में अब मायूसी भी देखी जा रही है। ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों के द्वारा संपूर्ण दस्तावेज जमा किए जाने के महीनों बीत जाने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन पाना कहीं ना कहीं सिस्टम पर भी सवाल खड़ा करता है।

वहीं दूसरी और कुछ स्थानों पर जागरूक जनप्रतिनिधियों के प्रयास से धीरे-धीरे ही सही पर राशन कार्ड हितग्राहियों को मिलने लगा है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत तुहामेटा मे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के 7 कमार परिवारो का सामने आया जो राशन कार्ड बनवाने जिम्मेदारों के सामने अपनी फरियाद लगा के थक हार गए थे और राशन कार्ड नही बनने के कारण भारी दिक्कतो का सामना कर रहें थे। ऐसे में राशन कार्ड से वंचित कमार परिवारो ने कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी को अपनी परेशानियों से अवगत कराया तो उन्होंने ना केवल उनकी समस्या को समझा अपितु तत्काल एक दिन के भीतर 7 परिवार का राशन कार्ड बनाकर उनके हाथों में सौप दिया। कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने छत्तीसगढ़ क्राइम्स को बताया कि कमार जनजाति के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेको योजनाएं संचालित किया जा रहा है।

जब मुझे ग्राम पंचायत तुहामेटा मे 7 परिवार राशन कार्ड के लिए परेशान हैं इसकी जानकारी मिली तो तत्काल पदमावती, रजन्तिन, पीलतीन, भानमति, हीरालाल, राधाबाई आदि लोगो को नया राशन कार्ड बनाकर वितरण किया गया है। इस मौके पर पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, गुलशन यदु, सचिव निर्मल देशमुख, वासुदेव करण मौर्य, बृजलाल नेताम, संजय देववंशी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।