तकनीकी खराबी से बेपटरी हुई मालगाड़ी, विशाखापटनम से बैलाडिला जा रही थी खाली ट्रेन

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। जिले में एक बार फिर ट्रेन के बेपटरी होने का मामला सामने आया है। गनीमत थी कि यह मालगाड़ी ट्रेन खाली थी। दरअसल, जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा से किरन्दुल तरफ जा रही खाली मालगाड़ी भांसी रेल्वे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे पोल क्रमांक 425(14) के पास पास पटरी से उतर गई। रेलगाड़ी के दो डब्बे करीबन 6.45 बजे तकनीकी खराबी के कारण बेपटरी हुई। वहीं बताया जा रहा है कि रेलवे के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि ये क्षेत्र नक्सल प्रभवित क्षेत्र हैं, जंहा नक्सली इस रूट पर कमालूर से नेरली के पास दर्जनों बार रेल को अपना निशाना बना चुके हैं। पुलिस के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक तकनीकी कारणों से विशाखापटनम से बैलाडिला जा रही खाली ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं नक्सल क्षेत्र होने के चलते सुधार कार्य भी सुरक्षा के बीच ही इस क्षेत्र में किया जाएगा। इस रूट पर सबसे ज्यादा लौह अस्यस्क भर कर ही ट्रेनों की आवाजाही होती है।

Exit mobile version