गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस चालू की है – इसका नाम है people card। इस सर्विस की मदद से यूजर गूगल सर्च के लिए अपना वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। यह सर्विस अभी गूगल के मोबाइल यूजर्स के लिए ही शुरू हुई है।
गूगल ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर लाने के तहत इस कड़ी में भारतीय यूजर्स के लिए खास ‘people cards’ सर्विस की शुरुआत की है जिसके जरिए यूजर गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकेगा।
यह सर्विस को यूज करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर देना होता है और यूजर के पास गूगल अकाउंट होना जरूरी है जिसका मतलब हुआ कि आपको अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
गूगल ने ये सर्विस पब्लिक तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश के तहत एक पहल की है। इस सर्विस के आने से गलत यूजर, भाषा और लो-क्वॉलिटी कॉन्टेंट को पहचानने में मदद मिलेगी। अभी यह सर्विस सिर्फ इंग्लिश में ही उपलब्ध है। इस सर्विस के जरिए गूगल ह्यूमन रिव्यू और ऑटोमेटेड तकनीक का इस्तेमाल करके गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट पर भी लगाम लगाने वाली है। इस सर्विस से एक अकाउंट एक ही कार्ड बना पाएगा।
अपना कार्ड बनाने के लिए :
१. सबसे पहले गूगल अकाउंट में साइन-इन करें।
२. ‘add me to search’ सर्च करना है।
३. ‘add yourself to google search’ टैप करें।
४. फिर अपना फोन नंबर उसमे डालें। नंबर को 6 अंकों वाले कोड से वेरिफाइ करना होगा जो दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा।
५. गूगल के दिए हुए फॉर्म को भारियए जिसमें आपको पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी।